The specified slider is trashed.

मोक्ष धरा पर फाइव स्टार ‘टेंट सिटी’

Kashi Tent City News:PM Modi inaugurates Varanasi's luxurious 'Tent City' on the banks of Ganga.

New Delhi. भारत के उत्तर प्रदेश में वाराणसी (काशी) वैसे तो काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए देश-दुनिया में काफी प्रसिद्ध है किन्तु इसे मोक्ष धरा भी कहा जाता है | शास्त्रों की माने तो ये कहा जाता है की यहाँ जिस भी व्यक्ति का अंतिम संस्कार किया जाता है उसे महादेव की कृपा से मोक्ष प्राप्त होता है व व्यक्ति जन्म-मृत्यु के बंधन से मुक्त हो शिव धाम को प्राप्त होता है | इसी धाम में आज प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए आज काशी को एक और बड़ी सौगात दी है | वर्चुअल माध्यम से नरेंद्र मोदी ने पर्यटकों के लिए ” टेंट सिटी” का उद्घाटन किया,पर्यटक इस सिटी का आनंद १५ जनवरी से ले सकेंगे जिसके लिए बुकिंग भी शुरू कर दी गयी है| पर्यटक ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों ही तरह से बुकिंग करा सकते हैं | इस टेंट सिटी को और भी आकर्षक व शानदार बनाने के लिए यहाँ एक शानदार योग सेंटर भी बनाया गया है,जहाँ लोग गंगा किनारे बैठ कर योग और ध्यान भी कर सकेंगे |

 

क्या होगा टेंट सिटी का किराया  ?

टेंट सिटी का किराया ८००० रूपए से लेकर ५१००० रूपए तक है जहाँ ५ सितारा होटल जैसी सुविधाएं पर्यटकों को मिलेंगी | बुकिंग से सम्बंधित सभी तरह की जानकारी के लिए वेबसाइट लॉन्च की गयी है, पर्यटक इस वेबसाइट से सभी जरूरी जानकारी प्राप्त कर टिकट बुक कर सकते हैं, जल्द ही टिकट बुकिंग के लिए बनारस के रविदास व नमो घाट पर बुकिंग काउंटर भी शुरू कर दिए जाएंगे |

पर्यटक जो पहले बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर रोमांचित हो उठते थे उन पर्यटकों को प्रधानमंत्री ने एक और आकर्षण की सौगात दी है | वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से सबसे लम्बे रिवर क्रूज-एमवी गंगा विलास और टेंट सिटी का उद्घाटन किया | प्रधानमंत्री ने कहा कि, काशी में टेंट सिटी से वहां आने वाले पर्यटकों को व वहां पर रहने वाले लोगों को ज़्यादा नजदीक से काशी और गंगा को जानने का अवसर मिलेगा | साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा की २१ वीं सदी का ये दशक भारत में इंफ्रास्टक्टर के कायाकल्प का दशक है |

देखिए टेंट सिटी की फोटोज:

 

https://twitter.com/myogiadityanath/status/1613795675120209923?s=20&t=oJ1CQslSJZq18-cxH1YU7w

https://twitter.com/narendramodi/status/1613768831788539904?s=20&t=oJ1CQslSJZq18-cxH1YU7w

Prashant
Author: Prashant