निकाह के बाद राखी सावंत ने नाम में जोड़ा “फातिमा”
Mumbai. बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री और अपनी ऊलजलूल हरकतों से खबरों में रहने वाली राखी सावंत ने अपने बॉयफ्रेंड आदिल खान से निकाह कर लिया. राखी सावंत ने निकाह के बाद अपने नाम के आगे “फातिमा” सरनेम जोड़ दिया.
मैसूर के बिजनेसमैन आदिल खान दुर्रानी और राखी का रिश्ता काफी लम्बे समय से था. वे एक दूसरे को डेट करते हुए बीते साल ही औपचारिक हुए थे. राखी सावंत शादी की खबरों को लेकर भी चर्चा में रही उन्होंने इससे पहले बिगबॉस में रितेश को अपना पति बताया था.
फोटो से अंदाजा लगाने पर ये लगता है कि आदिल और राखी ने कोर्ट मैरिज की हैं.
