The specified slider is trashed.

नेताओं की नौकरशाहों को “देख लेने की” धमकी

नेताओं की नौकरशाहों को “देख लेने की” धमकियां

Jaipur. जैसे ही चुनावी सुगबुगाहट शुरू होती हैं वैसे ही पार्टियों के क्षेत्रीय और बड़े नेता अपने प्रदेश के पुलिस अधिकारियों से लेकर प्रशासन के आला अधिकारियों को धमकाना शुरू कर देते हैं कि बस रुको कुछ दिन-महीना तुम्हारी खैर नहीं. 
पुरे सत्र और पांच साल तो ये अधिकारी भी खूब चांदी कूटते हैं और अपने मंत्रीजी-विधायकजी का हर वो क़ानूनी, गैरकानूनी और ऊपर से फाइल चलाने वाला हर काम हामी भर कर करते हैं और मंत्रीजी के चहेते बनकर सत्ता में पैठ बना मनचाही पोस्टिंग पाते है.

राजस्थान और मध्यप्रदेश चुनावों में अभी 10 महीने से ज्यादा समय हैं परन्तु दोनों ही प्रदेशों के विपक्षी नेता आपने अधिकारियों को धमकाने में लग रहे हैं कि बस कुछ महीना रुक जाओ फिर सत्ता हमारे पास और “देख लेने” की धमकी.

MP के पूर्व मुख्यमंत्री की सरकारी मुलाजिमों को चेतावनी
आज मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के बड़े नेता कमल नाथ ने भोपाल में आयोजित पंचायती राज सम्मेलन में कर्मचारी-अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि 7-8 महीने बाद कोई बचने वाला नहीं है. कमलनाथ बोले कि कहा जब हमारी चक्की चलेगी तो बहुत बारीक पीसेगी.

राजस्थान में भाजपा सांसद बालकनाथ की DSP को “देख लेने और भुगतने” की धमकी
राजस्थान के अलवर जिले से बीजेपी सांसद बालकनाथ ने पार्टी कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के विरोध में बहरोड़ के डीएसपी आनंद राव को देख लेने की और तुम्हारे बच्चें भी याद रखेंगे जैसे शब्दों से चेतावनी देते हुए पुलिस उपाधीक्षक को कहा की जब सत्ता आजायेगी तो ट्रांसफर नहीं होने दूंगा और तुम्हारा वो हाल करूँगा की तुम पछताओगे जैसे शब्दों से धमकाया.

News Land India
Author: News Land India