The specified slider is trashed.

राजस्थान पहुंचा सजा का “बुलडोजर कल्चर”

Building Demolished of Adhigam Coaching who involved in Paper Leak.

Jaipur. किसी भी घटना या प्रकरण के तुरंत बाद लोगों में आए रोष को और पब्लिक की ऊबाल मारती फीलिंग्स को शांत करने के लिए उत्तरप्रदेश से अपराधी या आरोपी पर कार्रवाई करने का “बुलडोजर” कल्चर मध्यप्रदेश होते हुए राजस्थान पहुंच गया हैं.

हाल ही में राजस्थान में सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती पेपर लीक प्रकरण में पकड़े गए आरोपी सुरेश ढाका, भूपेंद्र सारण, धर्मेंद्र चौधरी और छाजूलाल जाट की बिल्डिंग जिसमें इनका “अधिगम” के नाम से कोचिंग संस्थान चलता को आज तड़के 7.30 बजे जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) ने बुलडोजर से जमीदोंह कर दिया.

जेडीए ने हालाकि इसके पीछे का तर्क इमारत का अवैध होना बताया और आवासीय योजना पर बनी अवैध व्यवसायिक भवन जिसका सैटबैक और बाकी नॉर्म्स फॉलो न करके निर्माण किया गया, दिया.

जेडीए के रघुवीर सैनी ने कहा की हमने इस मामले हेतु भवन मालिक अनिल अग्रवाल समेत सभी पेपर लीक के आरोपी सुरेश ढाका को भी इस प्रकरण में नोटिस देकर 8 जनवरी तक जवाब तलब किया था उसके बाद ये कार्रवाई की गई.

इसके बाद जेडीए ट्रिब्यूनल कोर्ट में मामले की सुनवाई हुई जिसमें भवन मालिक ने कार्रवाई रोकने की मांग की जिसे जेडीए ने ये दलील देते हुए ठुकरा दिया कि बिल्डिंग का अधिकांश हिस्सा ध्वस्त कर दिया हैं और बाकी बचे हुए से जनहानि होने की संभावना हो सकती हैं.

News Land India
Author: News Land India