उत्तराखंड समेत देश में चल रही बिजली परियोजनाओं और माफियाओं पर उमा भारती का निशाना
उमा भारती ने किसे कहा “पॉवर माफ़िया” ?
Bhopal. बीजेपी की बड़ी नेता मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्र में कैबिनेट मंत्री रही उमा भारती ने जोशीमठ और देवभूमि आपदा पर कहा है कि देश में तीन माफिया हैं जो देश को दैत्य की तरह निगल रहे हैं. उन्होंने कहा कि देवभूमि में पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे सभी पॉवर प्रोजेक्ट तत्काल प्रभाव से बंद कर देना चाहिए. उमा भारती ने कहा कि जब वे गंगा प्रोजेक्ट “नमामि गंगे” मंत्री थी तब उन्होंने नदियों के किनारे एक भी बड़े प्रोजेक्ट को नहीं लगने दिया. सिर्फ छोटी परियोजनाए जिनसे नुकसान या खतरा ना हो और स्थानीय लोगो को रोजगार मिले उन्हें ही इजाजत दी थीं.
कौनसे हैं 3 पॉवर माफिया?
उमा भारती ने “खनन माफिया, शराब माफिया और पॉवर माफिया” को देश का सबसे बड़ा खतरा बताया है और कहा हैं कि यही तीनों माफिया देश को दानव की तरह चट कर रहा हैं.