PHQ की चाय ठुकराई अखिलेश यादव ने
लखनऊ. उत्तरप्रदेश पुलिस मुख्यालय पर आज समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समेत सैंकड़ो कार्यकर्ताओं ने PHQ के सामने जमकर नारेबाजी की. सपा के मीडिया सेल के कार्यकर्त्ता की गिरफ्तारी के विरोध में अखिलेश यादव समेत सभी समाजवादी कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करने पुलिस मुख्यालय पहुंचे थे.
इस दौरान पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों द्वारा मंगवाई गई चाय पीने से इंकार कर दिया. अखिलेश यादव ने कहा कि “क्या पता आप चाय में जहर मिला कर दे दो” हम बाहर से मंगवा कर पी लेंगे . अखिलेश यादव ने अपने एक कार्यकर्त्ता से कहा की बाहर से लेकर चाय पीला देना और अधिकारियों को कहा कि हमें आप पर भरोसा नहीं हैं. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की इस दौरान अधिकारियों से काफी तकरार भी हो गई.
