“लक्ष्मणगढ़ नागरिक परिषद” का वार्षिकोत्सव कलकत्ता में आयोजित किया जाएगा. पूरे देश से पहुंचेंगे सदस्य.
कोलकाता. प्रवासी राजस्थानियो के नोडल प्लेटफार्म लक्ष्मणगढ़ नागरिक परिषद का वार्षिकोत्सव 2022- 23, 8 जनवरी 2023 को होगा। “कला मंदिर”, 48 सेक्स्पीयर स्ट्रीट, सारणी, कोलकाता में वार्षिकोत्सव होने वाले इस वार्षिकोत्सव में परिषद द्वारा प्रत्येक वर्ष समाज हित और सामाजिक उत्थान हेतु कई कार्य किए जाते हैं जिसमें जल स्वच्छता शिक्षा सुकन्या विवाह योजना समेत कई महत्वपूर्ण बातों को परिषद् के सदस्यों के सामने रखा जाता हैं। इस सबसे प्रेरित होकर अन्य सदस्य भी कई चीजों में अपना ज्यादा योगदान देने का प्रयत्न करते हैं।
वार्षिकोत्सव का आयोजन 8 जनवरी को प्रातः 10:00 बजे से शुरू होगा जिसमें समाज से जुड़ी कई शख्सियते शामिल होगी। इस वर्ष अलग अलग क्षेत्रों में अपनी उपलब्धियों के लिए “लक्ष्मणगढ़ गौरव सम्मान”, “विशेष सहयोगी सम्मान”, “मेधावी विद्यार्थी सम्मान” और अन्य कई समाज जनों को सम्मानित किया जाएगा।
परिषद के इस वार्षिक उत्सव में प्रधान अतिथि के रूप में ओम प्रकाश जालान होंगे साथ में अध्यक्ष राजेश मित्तल, मंत्री संदीप तोदी, आनंदराठी (कोषाध्यक्ष), उपाध्यक्ष जुगल किशोर जाजोदिया, अशोक चूड़ीवाला, राजेंद्र व्यास, अनिल मुरारका, दिलीप डीडवानिया, प्रमोद जसराजसरिया, सहकोषाध्यक्ष अंकित काबरा व योगेश काबरा, सचिव सुरेंद्र शर्मा, विजय जालान, सुरेंद्र चमडीया, रूपेश सोमानी, रवि वर्मा, अभिषेक सावलदावाला, महिला समिति चेयरपर्सन संगीता चौधरी, युवा समिति केतन चूड़ीवाला, ऑडिटर रमेश चोखानी और लक्ष्मणगढ़ शाखा से संरक्षक राजकुमार पारीख, अध्यक्ष विष्णु भूत, सचिव निशांत गोयंका, महिला समिति चेयरपर्सन विनीता पुजारी व युवा समिति अध्यक्ष संदीप बजाज शामिल होंगे ।
वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा जिसमें राजस्थान के गायक कपिल जांगिड़ अपनी प्रस्तुति देंगे.