भरतपुर एसपी ने किया सीकरी SHO को सस्पेंड
Bharatpur. परिवादी के साथ गालीगलौच और हाथापाई की विडिओ सोशल मीडिया पर वाइरल होने और बात की पुष्टि होने के मामले में भरतपुर पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने सीकरी थाना अधिकारी धारा सिंह मीणा को सस्पेंड कर दिया.
गालीबाज थानेदार ने परिवादी को मानवाधिकार को शिकायत करने के मामले में धमकाते हुए हाथापाई की थी जिसका विडिओ वाइरल होने के बाद SP भरतपुर ने कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया.
