The specified slider is trashed.

डूंगरपुर पहुंचे ऊर्जा राज्य मंत्री

Dungarpur. ऊर्जा राज्यमंत्री एवं डूंगरपुर जिला प्रभारी मंत्री भंवर सिंह भाटी आज डूंगरपुर पहुंचे और समीक्षा बैठक ली.मंत्री ने कहा कि नए साल पर नए उत्साह के साथ सबको मिलकर आमजन के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए काम करना है। राज्य सरकार कोई भी योजना लेकर आती है, उसका क्रियान्वयन संबधित विभाग द्वारा ही संभव है। हर अधिकारी का यह दायित्व है कि वो अपने विभाग की योजना का लाभ अंतिम छोर पर बैठे हुए व्यक्ति तक पहुंचाएं। प्रभारी मंत्री भाटी ने बुधवार को डूंगरपुर जिला कलक्ट्रेट स्थित ईडीपी हॉल में सरकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक के दौरान ये बात कही। बैठक में जिला कलक्टर एल.एन. मंत्री ने सभी विभागों से संबंधित फ्लैगशिप योजनाओं, कार्यक्रमों, बजट घोषणाओं की जिले में प्रगति को लेकर प्रभारी मंत्री को विस्तार से जानकारी दी और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

डूंगरपुर जिले में कई योजनाओं के तहत हो रहा है अच्छा काम- प्रभारी मंत्री भाटी ः-
प्रभारी मंत्री ने कहा कि कई योजनाओं में डूंगरपुर जिला राज्य में टॉप पोजिशन पर है, लेकिन जिन क्षेत्रों में सुधार की गुंजाइश है, वहां अतिरिक्त उर्जा के साथ काम करने की आवश्यकता है। चिकित्सा विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत परिवारों के पंजीकरण में डूंगरपुर जिले के प्रथम स्थान प्राप्त करने पर चिकित्सा विभाग के प्रयासों की सराहना की। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत डूंगरपुर जिले की कुल जनसंख्या के 88.49 प्रतिशत परिवारों का पंजीयन हो चुका है, जो राज्य में सर्वाधिक है।

निजी अस्पतालों में चिरंजीवी योजना की मिले जानकारी ः-

प्रभारी मंत्री ने मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना, शुद्ध के लिए युद्ध अभियान, अस्पतालों में जांच सुविधा, पैरा-मेडिकल स्टाफ की उपलब्धता सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी ली और व्यवस्थाओं पर संतोष जाहिर किया। इस दौरान उन्होंने चिरंजीवी योजना के तहत पंजीकृत निजी अस्पतालों में योजना के तहत पैकजों की लिस्ट चस्पा करवाने एवं चिरंजीवी हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश दिए।
पालनहार योजना के लिए चलाएं विशेष अभियान ः-

जिले में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए प्रभारी मंत्री ने विधवा पेंशन की लाभार्थी महिलाओं के वें बच्चे जो सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे हैं, उन्हें अभियान चलाकर पालनहार योजना का लाभ दिलवाने के निर्देश दिए। मनरेगा के तहत चल रहे कायोर्ं की समीक्षा करते हुए प्रभारी मंत्री ने मजदूरों को समय पर भुगतान सुनिश्चित करने और निर्धारित लक्ष्य समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।

मूलभूत सुविधाओं के लिए आमजन न हो परेशान ः-

प्रभारी मंत्री ने आमजन की समस्याओं को पूरी संवेदनशीलता के साथ सुनने और गुणवत्तापूर्ण समाधान के निर्देश देते हुए कहा कि मूलभूत सुविधाओं से जुडे मामलों को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों, और सरकारी विद्यालयों में पानी-बिजली के कनेक्शन जल्द से जल्द करवाने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर डूंगरपुर उप-जिला प्रमुख सुरता परमार सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, अतिरिक्त जिला कलक्टर हेमेंद्र नागर, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपेंद्र सिंह राठौड़ सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

News Land India
Author: News Land India