The specified slider is trashed.

राज्यपाल कलराज मिश्र जोधपुर से रोहट के लिए रवाना

Jodhur. राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने निंबली ब्राह्मणान (रोहट,पाली) में आयोजित 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी के शुभारंभ समारोह में शामिल होने के लिए बुधवार दोपहर जोधपुर से सर्किट हाऊस से सड़क मार्ग से प्रस्थान किया।

इससे पहले श्री मिश्र के जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर पुलिस महानिरीक्षक श्री पी. रामजी, जिला कलक्टर श्री हिमांशु गुप्ता, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्री ओमप्रकाश विश्नोई, पुलिस उपायुक्त डॉ. अमृता दुहन सहित अन्य अधिकारियों ने अगवानी की। एयरपोर्ट पर राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके उपरान्त श्री मिश्र जोधपुर सर्किट हाउस पहुँचे जहां कुछ समय विश्राम के उपरान्त उन्होंने रोहट के लिए सड़क मार्ग द्वारा प्रस्थान किया।

News Land India
Author: News Land India