The specified slider is trashed.

PM मोदी और किंग चार्ल्स ने की फोन पर बात

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इंग्लैंड के किंग चार्ल्स III के बीच कई मुद्दों को लेकर टेलीफोनिक वार्तालाप हुई. पीएमओ ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए इस बातचीत के बारे में बताया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके भी कहा :-

“It was a pleasure to speak with His Majesty King Charles III on issues of mutual interest, including environmental protection, climate resilience, and the Commonwealth. Also discussed the priorities of India’s G20 Presidency, and the potential of Mission LiFE.”

Narendra Modi (tweet)



https://twitter.com/narendramodi/status/1610275364194111488?t=ks-9ZgkvzPLbOOWRtwvkxA&s=19

पर्यावरण संरक्षण, जलवायु और कॉमनवेल्थ मुद्दों पर चर्चा हुई. पीएम ने कहा की इसके साथ ही G20 ke अध्यक्ष के रूप के भारत की प्राथमिकता और योगदान तथा LiFE मिशन की क्षमताओं पर भी बात हुई.

News Land India
Author: News Land India