The specified slider is trashed.

दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन पर तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी कैप्टन शिवा चौहान

First woman officer to be operationally deployed in Kumar Post.

भारतीय सेना की फायर एंड फ्यूरी सैपर्स (Fire and Fury Corps, Indian Army) की कैप्टन शिवा चौहान दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन में कठिन प्रशिक्षण पूरा करने के बाद कुमार पोस्ट में ऑपरेशनल रूप से तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी बनीं.

कुमार पोस्ट की समुद्रतल से ऊंचाई 15632 Ft हैं जो इसे दुनिया की सबसे ऊँची पोस्ट बनाती हैं. हड्डिया गला देने वाली ठण्ड और सबसे ऊँचे पोस्ट पर एक जांबाज महिला अधिकारी का तैनात होना हर भारतीय के लिए गर्व की बात है. दुनिया की हर अड़चन और परेशानी में भी महिलाएँ सेना से लेकर हर पेशे में अपनी काबिलियत का लोहा मनवा रही हैं. इस बात से ये साबित भी हो जाता है कि अगर आप प्रतिबद्धता और लगन से मेहनत करो तो दुनिया का सबसे कठिन और मुश्किल काम भी करने की क्षमता भी आपमें मौजूद हैं.

Bhim
Author: Bhim