नई दिल्ली. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने स्पेशल कमिश्नर शालिनी सिंह को टास्क देते हुए दिल्ली में हुई कंझावला की घटना पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी हैं.
कंझावला घटना पर बढ़ती राजनीति और दिल्ली पुलिस की भूमिका पर उठ रहे सवाल पर गृह मंत्रालय ने स्पेशल कमिश्नर को ये काम सौंपा हैं. गौरतलब है की दिल्ली के कंझावला में नए साल की सुबह एक लड़की को कई किलोमीटर घसीटते हुए जान से मारने के मामले में दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा से भी गृह मंत्रालय ने पत्र लिखकर पूरे मामले को रिपोर्ट करने को कहा था.
कमिश्नर शालिनी सिंह को पूर्ण जांच और तफ़्तीश कर मामले से जुड़ी सारी जानकारी जमा करने की कहा गया हैं.
नए वर्ष की शुरुआत में एक कार में सवार लोगों ने 20 वर्षीय लड़की को घसीटकर जान से मारने का मामला तूल पकड़ता जा रहा हैं. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा ने दिल्ली पुलिस पर कई सवाल खड़े किए हैं. आम आदमी पार्टी, कांग्रेस समेत कई दलों के नेताओं ने और संगठनों ने इस मामले को पुरजोर तरीके से उठाया हैं.
