BREAKING NEWS.
पंजाब CM के घर के पास बम मिलने से फैली सनसनी
चंडीगढ़. पंजाब के मुख्यमंत्री आवास के पास बम मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई. खबर के मुताबिक आज 4 बजे के करीब ट्यूबवेल के मिस्त्री ने मुख्यमंत्री निवास के पास हेलीपेड और आम बगीचे बीच ऐसा यंत्र देखा जो विस्फोटक जैसा दिख रहा था. प्रशासन को इसकी सुचना दी गई तो मौके पर पहुचे बम निरोधक दस्ते ने ये कन्फ़र्म किया कि जिन्दा बम मिला हैं. हाई सिक्योरिटी वाली ये जगह जो CM रेजिडेंस से मात्र एक किमी के दायरे में हैं यहाँ विस्फोटक मिलने से पूरा चंडीगढ़ प्रशासन और भारतीय सेना के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.
हालांकि इस दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान घर पर नहीं थें. चंडीगढ़ प्रशासन के नोडल अधिकारी कुलदीप कोहली ने बताया कि हमें ऐसे किसी विस्फोटक वस्तु के CM रेजिडेंस के पास मिलने की सुचना मिली जिसे मौके और तत्परता से दस्ते ने निष्क्रिय कर दिया हैं और ये अब एक जांच का विषय हैं.जाँच एजेंसिया मौके पर है जिसकी गहनता से जांच की जायेगी साथ ही भारतीय सेना के वेस्टर्न कमांड के अधिकारी भी इस पर जांच करेंगे .
