The specified slider is trashed.

‘हिटलर’ से की अमित शाह की तुलना |

राजनीति किसी भी देश की हो अब पहले जैसी स्वच्छ नहीं रही ख़ास तौर पे अगर भारत की बात की जाये तो आजकल राजनीति के तौर तरीके बदल गए हैं | राजनीती में वाद-विवाद , वार-पलटवार चलता रहता है किन्तु अगर राजनीती का स्तर व्यक्तिगत हो और वो भी मर्यादाओं से परे तो उसे देश के भविष्य के लिए सही नहीं कहा जा सकता | आये दिन कोई न कोई नेता किसी भी पार्टी का हो अपने विपक्षी नेता पर व्यक्तिगत टिपण्णी कर ख़बरों में बने रहना चाहते है | शह -मात की राजनीती अगर व्यक्तिगत होगी तो उसका स्तर भी काफी निम्न ही होगा मसलन हाल ही में रावण, कुत्ता ,गिरगिट , नीच ,मौत का सौदागर और न जाने किन किन शब्दों का प्रयोग राजनीतिक प्रसिद्धि के लिए इस्तेमाल किये जा रहे है | हाल ही में जेडी (एस ) के बड़े नेता व कर्णाटक के पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने देश के गृह मंत्री अमित शाह पर व्यक्तिगत टिपण्णी कर उनकी तुलना ‘हिटलर’ से की है | जैसे जैसे कर्णाटक विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे है वैसे वैसे वहां का सियासी माहौल गर्माता जा रहा है | दरअसल कुमारस्वामी ने अमित शाह पर सीधा हमला बोल एक के बाद एक ११ ट्वीट किये, उन्होंने कहा की फैक्ट यह है की भाजपा झूठों की पार्टी है | ये आपके झूठ बोलने से स्पष्ट हो गया है, अमित शाह आप राजनीतिक गिरगिट है और यही आपकी पार्टी का असली चेहरा है | आप जोसेफ गोएबल्स (हिटलर के सहयोगी ) के पुनर्जन्म हैं, आप शर्मनाक हैं | कुमारस्वामी ने पूछा क्या आप स्वयंभू रईस नहीं हैं?
बता दें के शनिवार को मांड्या में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था की जेडी (एस )-कांग्रेस ,कांग्रेस जेडी (एस ) बहुत हो गया, इस बार मांड्या मैसूर को भाजपा को पूर्ण बहुमत से जीत दिलानी चाहिए | शाह ने कहा था ये दोनों पार्टियां परिवारवादी व भ्रष्ट हैं, उन्होंने कहा हमने दोनों दलों का प्रशासन देखा है , जब कांग्रेस आएगी तो कर्णाटक दिल्ली का एटीएम् बनेगा और जब जेडी (एस ) आती है तो यह परिवार के लिए एटीएम् बन जाता है. इन दोनों पार्टियों ने बार बार भ्रष्टाचार के जरिये कर्णाटक की प्रगति को रोका है. वंशवादी राजनीती और भ्रष्टाचार से मुक्त होने का समय आ गया है.शाह ने कर्णाटक में बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा की ‘अधूरी सरकार ‘ मत बनाइये, राज्य में दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाइये। जेडी (एस ) से जुड़े लोग अफवाह फैला रहे है की बीजेपी उनके साथ गठबंधन करेगी। में कर्णाटक में स्पष्ट रूप से बताना चाहता हूँ की बीजेपी अकेली चुनाव लड़ेगी और राज्य में सरकार भी बनाएगी।
अमित शाह के करारे हमले के बाद जेडी (एस ) नेता कुमारस्वामी ने मोर्चा संभाला। उन्होंने कहा की जेडी (एस ) जनता का एटीएम् है | एटीएम् का मतलब हमारे लिए किसी भी समय मानवता है. आपके लिए इसका मतलब एनी टाइम मौसा (धोखाधड़ी). आपने अपने झूठ से देश को विनाश के रस्ते पर धकेल दिया है.यह रहा कर्णाटक में आपकी पार्टी के एटीएम्:-
१. ४०% कमीशन
२. क्वेश्चन पेपर लीक
३. असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती घोटाला
४. मेडिकल प्रोफेसर भर्ती घोटाला
५. पोस्टिंग के लिए रिश्वत
६. गंगा कल्याण आपदा
७. चिलुम डाटा स्कैम

कुमारस्वामी यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा के पंचरत्न रथयात्रा आपकी आँखों को अंधी कर रही है.कर्जमाफी के प्रोजेक्ट्स ने आपकी नींद उड़ा दी है. सहकारिता मंत्री के रूप में यह आपके लिए एक बुरा सपना रहा होगा। हमारे बारे में झूठ फ़ैलाने से पहले एचडी देवेगौड़ा और मेरे योगदान के बारे में जाने।

Prashant
Author: Prashant