The specified slider is trashed.

दुनिया के सबसे बड़े न्यू ईयर सेलिब्रेशन

क्या आपको पता है कि नए साल पर दुनिया में सबसे बड़े आयोजन कहा होते हैं ?

पढ़िए ये है सबसे बड़े New Year Celebration के शहर :-

1. सिडनी, ऑस्ट्रेलिया
तक़रीबन 10 -12 लाख लोगों का जमावड़ा होता हैं यहाँ. ठीक 12 बजे शुरू होने वाली आतिशबाजी 12 मिनट तक होती हैं और 3-4 किलोमीटर से दिखाई देती हैं. विश्व प्रसिद्ध हार्बर पुल के पास होने वाले इस आयोजन को देखना बहुत सुखद और स्पेशल होता हैं.

2. रियो दे जेनेरियो, ब्राज़ील
श्वेत कपडे पहने हुए लोग अलग अलग डिजाइनर गहने पहन कर पहुंचते है और 20 मिनट से ज्यादा चलने वाले आतिशबाजी के कार्यक्रम के बाद समुद्र की देवी “लेमाँजा” से प्रार्थना करते हैं. कोपकापना समुद्र तट पर दुनियाभर से लाखों लोग यहाँ नव वर्ष मनाने पहुंचते हैं और अपने नए साल के अनुभव को यादगार बनाते हैं.

 

3. न्यूयॉर्क, अमेरिका
हम ज्यादातर लोग सोशल मीडिया से लेकर कई जगह पर न्यूयॉर्क शहर के टाइम्स स्क्वेयर के बारे में देखते है और पढ़ते हैं. कई लोगो के लिए टाइम्स स्क्वेयर जाने और घूमने का एक सपना होता हैं. इसी टाइम्स स्क्वयेर पर दुनिया भर के लाखो लोग इकट्ठा होते है और नए वर्ष का स्वागत करते हैं. शानदार भीड़ और सब तरफ चकाचौंध यहाँ नव वर्ष मना रहे लोगों की कभी न भूलने वाली याद होती हैं. दुनिया में सबसे बड़े न्यू ईयर सेलिब्रेशन का वेन्यू हैं Times Square

4. गोवा, India
यूँ तो दुनिया भर में अंग्रेजी नव वर्ष को जोरदार आतिशबाजी और पार्टी के रंगारंग इवेंट्स में मनाया जाता है. अब बात आएगी सभी संस्कृतियों के उत्सव मनाने की तो भारत कहा पीछे रहेगा. हमारे देश में सबसे बड़ा और दुनिया भर में भी प्रसिद्ध जहा पुरे विश्व के सैलानी आते हैं. गोवा के बीचेज़ पर और अलग अलग जगह होने वाले उत्सव और म्यूजिक इवेंट्स गोवा में नए वर्ष का शानदार अनुभव करते हैं.

5. एडिनबर्ग, स्कॉटलैंड
दुनिया का सबसे बड़ा नए साल का उत्सव यही होता हैं. आप तो जानते ही है ये अंग्रेजी नववर्ष हैं और स्कॉटिश लोग और ब्रिटेन के लोग अंग्रेज कहे जाते हैं यानी मूलरूप से ये नया साल उन लोगों की बपौती हैं. इसलिए सबसे बड़ा और सबसे खास असली दिखने वाला पारम्परिक न्यू ईयर सेलिब्रेशन यही होता हैं. आप वाकई में कल्चरल और म्यूजिक समेत जादुई आतिशबाजी के साथ नए वर्ष का स्वागत करना चाहते है या देखना चाहते है तो दुनिया में इससे बेहतर जगह कोई नहीं हैं. यहाँ डाउनटाउन स्ट्रीट स्कॉटिश और दुनिया भर से आये लोगो से भरी रहती हैं. इसके अलावा प्रिंसेस स्ट्रीट, कार्लटन हिल्स समेत कई जगह लोगो का जमावड़ा रहता हैं. स्कॉटिश लोग साल के अंतिम दिन को Hogmanay कहते हैं. यहाँ सिलिध नाम का पारम्परिक नृत्य भी होता हैं.

News Land India
Author: News Land India