ब्यूरोक्रेसी की खबर
उत्तरप्रदेश के मुख्य सचिव का कार्यकाल एक साल बढ़ा, पंजाब में 38 IAS को मिला प्रमोशन
उत्तरप्रदेश के मुख्या सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा को योगी सरकार ने एक साल का एक्सटेंसन देते हुए उनकी सेवाओं को एक साल और बढ़ा दिया. अब DS Mishra एक वर्ष तक अपनी सेवाएँ राज्य को मुख्य सचिव के रूप में और देंगे. 1984 बैच के आईएएस अधिकारी ने आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर अपने प्रदेशवासियों के प्रति काम करने की प्रतिबद्धता जताई.
पंजाब में कई अधिकारियों को मिला प्रमोशन
पंजाब के प्रमुख सचिव विजय कुमार जजुआ द्वारा आदेश में पंजाब सरकार ने 38 प्रशासनिक अधिकारियों IAS को अलग अलग पदो पर प्रमोट किया जो इस तरह हैं:-
अनुराग वर्मा, काकूमान शिवप्रसाद, रमेश कुमार और आरके वर्मा को एडीशनल चीफ सेक्रेटरी पद पर प्रमोट किया गया. RK वर्मा अभी डेपुटेशन पर है.
विकास गर्ग, सुमेर सिंह गुर्जर और सीरा करुणाराजू को प्रिंसिपल सेक्रेटरी एवं फाइनैंशल कमिश्नर पद मिला.
आनंदिता मित्रा, मोहम्मद तय्यब, प्रवीण कुमार, मनजीत सिंह बराड़, कमल प्रीत बराड़, देवेंद्र सिंह खरबंदा, उपेंद्र सिंह तथा प्रदीप कुमार को सेक्रेटरी बनाया गया.
हरप्रीत सिंह, आकाश बंसल, मनीषा राणा और निर्मल ओसपछन को ‘सीनियर टाइम स्केल’ प्रमोशन मिला.
घनश्याम थोरी, कुमार अमित, माधवी कटारिया, विमल सेतिया, देवेंद्र सिंह, पुनीत गोयल, संदीप हंस और अमृत कौर गिल को सलेक्शन ग्रेड प्रमोशन दिया गया.
साक्षी साहनी, कोमल मित्तल, प्रीति यादव, रूही डग, जितेंद्र जोरवाल, अमृत सिंह, जसप्रीत सिंह, हिमांशु अग्रवाल, राजेश धीमान, ऋषि पाल सिंह और मोनिश कुमार को जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस ग्रेड में प्रमोशन दिया गया.
