कलकत्ता. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जय श्रीराम के नारे से क्यों लगता है डर? यूं कहें कि ममता बनर्जी को जय श्रीराम के नारे से चिढ़ होती है. कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला शुक्रवार को बंगाल में हावड़ा स्टेशन पर नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाते समय कार्यकर्ताओं और जनता के जय श्रीराम के नारों के बीच ममता बनर्जी नाराज हो गई और मंच से उतरकर जनता के बीच जाकर बैठ गई. इसके बाद केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दीदी को मनाने की कोशिश को परंतु वे नही मानी.
क्यों नाराज होती है ममता बनर्जी?
दरअसल इस तरह के किसी भी आयोजन में अलग अलग पार्टियों के कार्यकर्ता शामिल होते हैं. विशेष रूप से जिसमे केंद्रीय मंत्रिमंडल के मंत्री और भाजपा के बड़े नेता शामिल हो वहा बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता शामिल होते हैं और वे इस दौरान जय श्रीराम के नारे लगाते हैं और इसी बात का ममता बनर्जी को लगता हैं कि वे उन्हें उकसाने के लिए ऐसा करते हैं जिससे वे नाराज होती हैं.
