The specified slider is trashed.

कुवैत में हो रही बर्फ़बारी का असर हिंदुस्तान में ?

Heavy Snowfall in Kuwait.

कुवैत में सोमवार से लेकर मंगलवार रात तक बर्फ़बारी और बारिश होती रही जिससे मौसम काफी ठंडा हो गया. इसका असर हिंदुस्तान पर पड़ा क्योंकि कई भारतीयों का कामकाज कुवैत में हैं और वे इस समय वहां काम नहीं कर पा रहे हैं. बर्फ़बारी और तेज बारिश से व्यापार और बाकी सेवाओं में मंदी हो जाती हैं. लोग घरो में दुबक जाते हैं और रोजमर्रा के कामों में सिर्फ आवश्यक कामों को ही सम्मिलित करते हैं.
प्रवासी भारतीयों पर इसका सीधा सीधा असर होता हैं और उनके आय को ये प्रभावित करता हैं.

News Land India
Author: News Land India