मेलबोर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को पारी व १८२ रनों से करारी शिकस्त दी व साथ ही टेस्ट सीरीज पर २-० से अजय बढ़त बना ली है | ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर लगातार दूसरी हार के बाद साउथ अफ्रीका को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट टेबल में बड़ा झटका लगा है | ऑस्ट्रेलिआई टीम इस सीरीज में जीत के साथ ही आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की देहलीज़ पर पहुँच गयी है | पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलियाई टीम ७८.५७ प्रतिशत के साथ टॉप पर काबिज़ है वहीँ दक्षिण अफ्रीका इस हार के बाद टेबल में तीसरे स्थान पर खिसक गयी है | दक्षिण अफ्रीका की हार से भारतीय टीम की राह फाइनल के लिए आसान होती दिख रही है, टीम इंडिया ५८.९३ प्रतिशत के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है | हालांकि दक्षिण अफ्रीका को अभी दो घरेलु मैच समेत तीन टेस्ट और खेलने हैं | मेलबोर्न मैच की बात की जाये तो यहाँ पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम १८९ रनों पर आल आउट हो गयी थी | इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वार्नर के दोहरे शतक व अलेक्स केरी के शतक की बदौलत ५७५ रनों पर अपनी पारी घोषित की | दूसरी पारी में भी दक्षिण अफ्रीका की ख़राब बल्लेबाज़ी देखने को मिली और उसके सभी बल्लेबाज़ २०४ रन बना कर पवेलियन लौट गए | ऑस्ट्रेलिया की और से गेंदबाज़ नाथन ल्योन ने ३ विकेट लिए |
