जयपुर दुर्गापुरा स्थित राज्य कृषि प्रबंध संस्थान में सम्पन्न हुई राजस्थान स्टेट सीड्स कार्पोरेशन Raj Seeds की 44वीं साधारण सभा AGM की बैठक में बीज निगम के अध्यक्ष धीरज गुर्जर ने कहा कि वर्ष 2022-23 में राज्य के किसानों के लिए 2 लाख 91 हजार क्विंटल बीज का वितरण किया है। गुर्जर ने सभा को यह भी बताया कि वर्तमान में निगम की 22 इकाइयां संचालित है। 2021-22 मे निगम का सकल कारोबार 27844.44 लाख रुपए रहा है और कर कटौती के बाद 17 करोड़ रुपए का लाभ अर्जित किया है।
