नई दिल्ली/पटना. पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिवंगत दिग्गज नेता रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान ने आज केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की और साथ ही एक ज्ञापन के तौर पर पत्र भी दिया जिसमे बिहार में बढ़ रहे अपराध, भूमाफिया का आतंक, अवैध रेत खनन, जहरीली शराब समेत कई मुद्दों का जिक्र किया.
रामविलास पासवान को राजनैतिक पहचान और विरासत चिराग के चाचा पशुपति नाथ पारस जो केंद्र में मंत्री भी हैं, को मिलने और लोक जनशक्ति पार्टी का पूर्ण कंट्रोल पशुपति नाथ पारस के हाथ में होने से भी चिराग का राजनीतिक करियर असफलता की ओर हैं जिसे चिराग पासवान दिल्ली के साथ समन्वय कर पुनः स्थापित करना चाहते हैं.

रामविलास पासवान बिहार और देश की राजनीति में बड़ा नाम थें. वे पिछड़ों और दलितों के भारत की राजनीति में सबसे बड़े नेताओं में से एक थें.
