The specified slider is trashed.

डेविड वार्नर का दोहरा शतक, ऑस्ट्रेलिया को बढ़त

मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज़ डेविड वार्नर ने दोहरा शतक जमा टेस्ट क्रिकेट में एक और उपलब्धि हासिल कर ली| वार्नर ८००० रन पुरे करने वाले क्लब में शामिल हो गए, यह उपलब्धि हासिल करने वाले वे अपने देश के आठवें खिलाडी बन गए हैं| अपना १००वां टेस्ट मैच खेल रहे वार्नर ने अपना २५ वां टेस्ट शतक जड़ा , इसके साथ ही लगभग तीन साल तक चला आ रहा उनका टेस्ट शतक का सूखा भी समाप्त हुआ |इससे पहले २०२० में नूज़ीलैण्ड के खिलाफ शतक लगाया था और तब से उनके विरोधी उनके फॉर्म को लेकर लगातार उन पर हमलावर थे| वार्नर ने ७७ वे ओवर की आखिरी गेंद पर लुंगी अङ्गिड़ी की गेंद पर चौक्का लगा कर दोहरा शतक पूरा किया, तेज़ गर्मी के कारण वह पूरी तरह से थक चुके थे इस लिए उन्होंने दोहरे शतक का जश्न भी घुटनों के बल बैठ हेलमेट उतार कर मनाया | टेस्ट क्रिकेट में यह वार्नर का तीसरा दोहरा शतक था , शतक बनाने के बाद वह रिटायर्ड हर्ट हो गए | दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट के नुक्सान पर ३८६ रन बना लिए थे और दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी के जवाब में १९७ रनो की बढ़त बना कर मैच पर भी अपनी पकड़ मजबूत बना ली |

Prashant
Author: Prashant