The specified slider is trashed.

मॉक ड्रिल करने सफदरगंज हॉस्पिटल पहुंचे मंडविया

कोरोना को लेकर अस्पताल कितने तैयार हैं एवं मेडिकल टीमों की कितनी तैयारी हैं जिससे आने वाली किसी भी समस्या को निपटा जा सकें. इस मॉक ड्रिल को अंजाम देने केंद्रीय स्वास्थ मंत्री मनसुख मंडवियां दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल पहुंचे और हालातो का जायजा लिया.

मांडविया ने हॉस्पिटल में कोविड को लेकर बरती जा रही सावधानियां और बाकी मेडिकल इक्विपमेंट की उपलब्धता को जानकारी ली. मंत्री ने सबसे कोरोना appropriate behaviour का पालन करने को कहा तथा किसी भी जानकारी को बिना सत्यापित किए फैलाने से रोकने को कहा.

News Land India
Author: News Land India