The specified slider is trashed.

अमेरिका में शीतलहर और बर्फ़बारी से बुरा हाल, कई लोगों की मौत

US News. रविवार का दिन अमेरिकी लोगो के लिए काफी बुरा रहा तक़रीबन 40 लोग शीतलहर की चपेट में आने से पुरे देश में मारे गए. मेक्सिको से लगे बॉर्डर और कनाडा के बॉर्डर पर खास तौर से ज्यादा हालत ख़राब रहें. अमेरिकी मौसम विभाग द्वारा इस हेतु पहले ही एडवाइजरी जारी कर दी थीं. कई उड़ाने रद्द कर दी गई और कई मुख्या हवाई अड्डे भी बंद करने पड़े. हाड़ कंपा देने वाली सर्दी के वजह से अमीरीकी शहर माइने, सिऐटल और न्यूयॉर्क के पास आपातकालीन सुविधाएं समय पर ना मिलने के कारण 2 लोगों को जान गंवानी पड़ी.
अमरीकी राष्ट्रीय मौसम सेवा के अनुसार बफ़ेलो अंतरार्ष्ट्रीय एयरपोर्ट पर 109 सेंटीमीटर की बर्फ़बारी दर्ज की गई. विभाग ने पहले ही चेता दिया था की करीब 1-2 फिट तक बर्फ़बारी हो सकती हैं. सोमवार सुबह भी 40 माइल्स प्रति घंटे की गति से ठंडी हवाएं चल रही थीं. एक एयरलाइन सेवा कम्पनी के मुताबिक 1700 से ज्यादा उड़ाने इससे प्रभावित हुई और अरबों रूपये के कारोबार प्रभावित हुए हैं.

News Land India
Author: News Land India