BFSI Desk.भारतीय रिज़र्व बैंक ( Reserve Bank of India ) द्वारा किये गए भारत में “वित्तीय साक्षरता एवं समावेशी सर्वेक्षण” सर्वे के अनुसार भारत में ग्रामीण और शहरी जनता के आंकड़ों से पता चला है की डिजिटल बैंकिंग और इसकी जानकारी के मामले में दोनों ही क्षेत्रों के लोग फिसड्डी साबित हुए. भारत में बढ़ते ऑनलाइन फ्रॉड और वित्तीय गड़बड़ियों के चलते देश की कई एजेंसिया ऐसे सर्वे कराती है इस कड़ी में RBI ने वित्तीय समझ, लोगों के नजरिये और उनके व्यवहार को मापदंड मानते हुए ये सर्वे किया जिसमे कुल 21 के स्कोर में से ग्रामीण और शहरी दोनों आंकड़ों का मात्र 11.7 स्कोर रहा.
RBI का कहना है की वित्तीय समझ और साक्षरता को बहुत बढ़ाने की जरुरत हैं.
