बांग्लादेश और भारत के बीच चल रही टेस्ट मैच श्रृंखला को भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में 3विकेट से जीत दर्ज कर सीरिज को 2-0 से जीत लिया.
मैन ऑफ द सीरीज चेतेश्वर पुजारा को चुना गया. पुजारा ने कुल 222 रन बनाए और उच्च स्कोर उनका 102 रन था.
प्लेयर ऑफ द मैच रविचंद्रन अश्विन को चुना गया. अश्विन ने मैच में आलराउंड प्रदर्शन किया. अश्विन ने 42रन की अविजित पारी खेली. पहली पारी में अश्विन ने 71 रन देकर 4 विकेट चटकाएं और 12 रन भी बनाए. दूसरी पारी में भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 66रन देते हुए 2 खिलाड़ियों को पैवेलियन लौटाया और 42 रन की शानदार पारी भी खेली.श्रेयस अय्यर भी 29 रन बनाकर क्रीज पर अश्विन के साथ डटे रहें.
बांग्लादेश दूसरे मैच की पहली पारी में पहले खेलते हुए 227 रन बना पाया था जिसके बाद भारत ने पहली पारी में अच्छी बढ़त लेते हुए 314 रन बनाए. बांग्लादेश की टीम ने दूसरी पारी 231 रन पर खत्म कर भारत को 144 रन का लक्ष्य दिया. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम लड़खडा गई परंतु अश्विन द्वारा खेली गई अच्छी पारी की बदौलत भारत 7 विकेट खोकर जीत दर्ज की और टेस्ट मैच सीरीज को अपने नाम किया.
