आज कल टेक्नोलॉजी से सब कुछ आसान है, यहाँ हम बात कर रहे के राजस्थान प्रदेश के सीकर जिले की जहाँ खाटू श्याम बाबा का शीश विराजित है | जिन खाटू श्याम बाबा के लिए कहा जाता है के वो हारे का सहारा हैं उन्ही श्याम बाबा की कृपा से भक्तों के लिए खाटू श्याम मंदिर कमेटी ऑनलाइन दर्शन की बुकिंग सुविधा जल्द शुरू करने जा रहा है इसके लिए जिला प्रशासन को अनुमति भी दे दी गयी है | प्रशासन इस पर विचार करेगा जिसके बाद प्रशासन का तकनीकी विभाग और मंदिर कमेटी ऑनलाइन दर्शनों की बुकिंग के लिए वेबसाइट पर काम शुरू करेंगे | देश के कई बड़े मंदिरों में इस तरह की व्यवस्था पहले से चल रही है जिसमे शिरडी का साई मंदिर व तिरुपति बालाजी मदिर शामिल हैं |
दिन प्रतिदिन साल दर साल जिस तरह से खाटू श्याम की ख्याति देश विदेश में बढ़ती जा रही है,आम दिनों में भी खाटू श्याम के दर्शनों के लिए हज़ारों की संख्या में लोग आते हैं वही खाटू श्याम जी के विशेष दिनों में यही संख्या लाखों में पहुँच जाती है , मेले के दौरान भक्तों की संख्या प्रतिदिन ७ से ८ लाख होती है जिससे दूर दराज़ से आये भक्तो को पहले तो होटल ढूंढ़ने में परेशानी होती है उसके बाद श्याम बाबा के दर्शनों के लिए घंटों कतार में इंतज़ार करना पड़ता है | ऐसे में यहाँ आने वाले भक्तों को कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए मंदिर कमेटी और जिला प्रशासन सुविधाओं को विकसित करने में लगा हुआ है | देश के कई प्रमुख मंदिरों की तरह ऑनलाइन दर्शन व बुकिंग से जहाँ भक्तों का कई घंटे का समय बचेगा वहीँ भारी भीड़ होने से भगदड़ से होने वाले हादसों से भी बचा जा सकेगा | भक्तों को जल्द से जल्द ये सुविधा मिल सके इसके लिए मंदिर कमेटी व जिला प्रशासन वेबसाइट पर काम करने में लगा हुआ है |
The specified slider is trashed.
खाटू श्याम दरबार की लाइन होगी ……… ऑनलाइन
- Prashant
- December 23, 2022
- 8:08 pm