राजस्थान में मौसम का मिज़ाज़ गुरुवार से बदल गया ,उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओं ने प्रदेश में ठिठुरन बड़ा दी | प्रदेश में बीकानेर,श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ में प्रातः देर तक घना कोहरा छाया रहा जो ये दर्शाता है के आने वाले कुछ ही दिनों में यहाँ कड़ाके के सर्दी जान जीवन को प्रभावित करनेवाली है | दूसरी तरफ हिल अबू का न्यूनतम तापमान ज़ीरो डिग्री पर पहुँच गया है , जगह जगह बर्फ जम गयी व नालों में भी पानी जम गया | जयपुर में भी दिनभर ठंडी हवाओं के चलते लोग दिन भर घर में दुबके रहे | पिछले सप्ताह प्रदेश के दिन और रात के तापमान में १२ से १५ डिग्री सेल्सियस का अंतर दर्ज किया गया जो अब घटकर ६ डिग्री तक ही रह गया है | क्रिसमस से पहले मौसम के इस तरह करवट बदलने से अधिक पर्यटक आने की संभावना है.
