The specified slider is trashed.

उदयपुर का शिल्पग्राम उत्सव शुरू, राज्यपाल ने किया शुभारंभ

उदयपुर. झीलों की नगरी में प्रत्येक वर्ष कला व संस्कृति का प्रसिद्ध उत्सव होता हैं नाम हैं शिल्पग्राम. शिल्पग्राम नाम से ही प्रतीत होता हैं कि यह कला प्रेमी व पर्यटक पहुंचते हैं. वेस्ट जोन कल्चर सेंटर द्वारा आयोजित होने वाले इस उत्सव में देश के विभिन्न राज्यों के लोक कलाकार पहुंचते हैं और रोजाना अलग अलग परफोर्मेंस देते हैं. उदयपुर के बाशिंदे शिल्पग्राम के उत्साह और रोमांच को अच्छे से जानते हैं. साल भर इंतजार करने के बाद साल के अंत में होने वाले इस आयोजन से शहरियों और पर्यटकों का गुजरता वर्ष नया जोश भर जाता हैं.

शुभारंभ करते राज्यपाल व अन्य.

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र व गोवा के संस्कृति मंत्री गोविंद गोवडे ने दीप प्रज्ज्वलित कर उत्सव का शुभारंभ किया.

शिल्पग्राम एक ऐसा गांव है जहां कई राज्यों के आदिवासी और लोक- कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से लोगों को अपनी संस्कृति और समृद्ध इतिहास की पहचान कराते हैं. यहां खाने का लुत्फ उठाते लोग देशी अंदाज में राजस्थान के लोकरंगो को करीब से जानते हैं.

प्रस्तुतियां देते विभिन्न राज्यों के कलाकार.

लोक कला के रंगों का समागम “शिल्पग्राम” 21 से 30 दिसम्बर तक चलेगा.

News Land India
Author: News Land India