The specified slider is trashed.

आज हैं राष्ट्रीय गणित दिवस National Mathematics Day

आज के दिन भारत का राष्ट्रीय गणित दिवस National Mathematics Day मनाया जाता हैं.

देश के जानेमाने गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जन्मजयंती पर राष्ट्रीय गणित दिवस यानी National Mathematics Day मनाया जाता हैं. श्रीनिवास की जन्मजयंती के १२५ वर्ष २०१२ में भारत सरकार द्वारा इस दिन को राष्ट्रीय गणित दिवस घोषित किया. तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने वर्ष २०१२ को गणित वर्ष के रूप में मनाने की भी घोषणा को थी.
श्रीनिवास १९११ में अपना पहला कार्य जर्नल में पब्लिश किया था. १९१४ में pi का फॉर्मूला इजाद कर लिया जिस समय उनकी आयु मात्र २६ वर्ष थी. गणित में कई ऐसे नवाचार और गणना के तरीकों का अविष्कार करने वाले श्रीनिवास की १९२० में ३२ साल की अल्पायु में मृत्यु हो गई परंतु विश्व का गणित और देश के इतिहास में अमर हो गए.

News Land India
Author: News Land India