कोरोना महामारी को लेकर प्रधानमंत्री ने हाई लेवल मीटिंग की. बैठक में सबसे पहले स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा ब्रीफिंग दी गयी. प्रधानमंत्री ने बैठक में कोरोना और स्वास्थ्य मंत्रालय की तैयारी को लेकर सवाल किया. पीएम ने कड़ी निगरानी रखने की सलाह दी है. पीएम ने कहा की कोरोना अभी ख़त्म नहीं हुआ है. उन्होंने इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अधिक निगरानी रखने की सलाह दी ,साथ ही उन्होंने राज्यों को अस्पताल तैयार रखने की सलाह व अधिक टेस्टिंग करने की भी सलाह दी. पीएम ने मास्क पहनने व Covid नियमों का पालन करने सलाह दी. इसके साथ ही पीएम ने बुजुर्गों व बीमार रहने वाले लोगों के लिए एहतियाती खुराक के टीकाकरण पर जोर दिया है. कोरोना की प्रथम व द्वितीय लहर के दौरान फ्रंटलाइन वर्कर्स और कोरोना योद्धाओं के कार्यों की सराहना भी की.
पीएम के साथ चल रही बैठक में गृह मंत्री अमित शाह,स्वस्थ्य मंत्री मनसुख मण्डावरिया ,ज्योतिरादित्य सिंधिया व अन्य विशिष्टजन मौजूद रहे.
The specified slider is trashed.
कोरोना अपडेट- प्रधानमंत्री मोदी ने ली हाई लेवल मीटिंग
- Prashant
- December 22, 2022
- 8:04 pm