भारत बनाम बांग्ला देश के बीच दो मैचों की टेस्ट श्रंखला का दूसरा मैच ढाका में २२ दिसंबर से शुरू हुआ | बांग्लादेश ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला लिया | मेज़बान टीम पहले दिन २२७ रन पर सिमट गयी , पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारतीय टीम ने बिना किसी नुकसान के १९ रन बना लिए थे |बांग्लादेश की और से सबसे अधिक स्कोर मोमिनुल हक़ ८४ का था , भारत की और से उमेश यादव और रविचंद्रन आश्विन ने ४-४ विकेट झटके |
मैच शुरू होने से पहले टीम इंडिया में एक बदलाव हुआ | पिछले मैच में प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे कुलदीप यादव के स्थान पर जयदेव उनादकट को मौका मिला| दो मैचों की टेस्ट श्रंखला में भारत के. एल राहुल की अगुवाई में १-० से बढ़त बनाये हुए है |
Error: Contact form not found.
