The specified slider is trashed.

International Camel Festival से जुडी ख़बर, 13-15 जनवरी को आयोजित होगा 29वां अंतर्राष्ट्रीय ऊंट उत्सव, BSF और बीकाणे की शान हैं ये आयोजन

यूँ तो राजस्थान के धोरों की जब बात आती है तब रेगिस्तान का जहाज़ पलकों के सामने उतरता हुआ दिखता हैं. हर वर्ष होने वाले इंटरनॅशनल कैमल फेस्टिवल इसी तरह देशी-विदेशी सैलानियों को धोरों की तरफ आमंत्रित करता हैं. सजे हुए ऊँटो को देखना अलग तरह के रोमांच महसूस करता हैं. इस उत्सव में हजारों की संख्या में पर्यटक इकट्ठा होते हैं. राजस्थान के पर्यटन विभाग, सीमा सुरक्षा बल BSF व बीकानेर के प्रशासन की तरफ से इस उत्सव का पोस्टर आज विमोचन किया गया. बीकानेर संभाग के आयुक्त नीरज के पवन, BSF (Border Security Force) के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़, बीकानेर कलेक्टर भगवती प्रसाद व पर्यटन विभाग राजस्थान ( Rajasthan Tourism ) के उपनिदेशक अनिल राठौड़ ने पोस्टर विमोचन के साथ ही आयोजन को लेकर जानकारियां दी.

 

News Land India
Author: News Land India