राजधानी जयपुर में नारकोटिक्स ब्यूरो व औषधि नियंत्रण संगठन की कार्रवाई में शहर के नामी मनोरोग विशेषज्ञ डॉ अनिल तांबी को रिकॉर्ड में गड़बड़ी पाए जाने के कारण गिरफ्तार किया ।
वहीं, औषधि नियंत्रक अजय फाटक के निर्देश पर एविल ड्रग के दुरुपयोग की सूचना पर शहर में 15 मेडिकल दुकानों के लाइसेंस भी रद्द किये। खाद्य सुरक्षा व औषधि नियंत्रण के अधिकारियों की टीम ने पाया कि ये मेडिकल संचालक बिना किसी डॉक्टर की सलाह और प्रिस्क्रिप्शन के इंजेक्शन बेच रहे थें ।
ये हैं 15 मेडिकल स्टोर जिनके लाइसेंस निरस्त किये :-
- वैश्नवी मेडिकल ए़ण्ड जनरल स्टोर, गलता गेट
- न्यू लाइफ केयर, मालवीय नगर
- बालाजी मेडिकल एंड जनरल स्टोर, कुंभा मार्ग, टोंक रोड
- विक्रम मेडिकल एंड प्रोविजनल स्टोर, रामनगरिया, जगतपुरा
- धनराज मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर,झालाना डूंगरी
- वीजे फार्मास्यूटिकल, झालाना डूंगरी
- नवीन मेडिकल ए़ंड प्रोविजनल स्टोर, झालाना डूंगरी
- कमल मेडिकल एंड प्रोविजन स्टोर, जेडीए कॉलोनी,आगरा रोड
- गायत्री मेडिकल एंड प्रोविजनल स्टोर,गोनेर रोड
- शुभम मेडिकल स्टोर, गैटोर
- श्री साईं मेडिकल एंड जनरल स्टोर कूकस, आमेर
- शांति मेडिकल्स, रामगंज
- सक्षम मेडिकल स्टोर, सांगानेर
- लाइफ केयर फार्मा, आमेर
- कान्हा मेडिकल, रामगंज
