The specified slider is trashed.

जयपुर में सेहत से खिलवाड़ कर रहे 15 मेडिकल स्टोर के लाइसेंस निरस्त व प्रसिद्ध साइकेट्रिस्ट डॉ अनिल ताम्बी गिरफ्तार

राजधानी जयपुर में नारकोटिक्स ब्यूरो व औषधि नियंत्रण संगठन की कार्रवाई में शहर के नामी मनोरोग विशेषज्ञ डॉ अनिल तांबी को रिकॉर्ड में गड़बड़ी पाए जाने के कारण गिरफ्तार किया ।
वहीं, औषधि नियंत्रक अजय फाटक के निर्देश पर एविल ड्रग के दुरुपयोग की सूचना पर शहर में 15 मेडिकल दुकानों के लाइसेंस भी रद्द किये। खाद्य सुरक्षा व औषधि नियंत्रण के अधिकारियों की टीम ने पाया कि ये मेडिकल संचालक बिना किसी डॉक्टर की सलाह और प्रिस्क्रिप्शन के इंजेक्शन बेच रहे थें ।

ये हैं 15 मेडिकल स्टोर जिनके लाइसेंस निरस्त किये :-

  1. वैश्नवी मेडिकल ए़ण्ड जनरल स्टोर, गलता गेट
  2. न्यू लाइफ केयर, मालवीय नगर
  3. बालाजी मेडिकल एंड जनरल स्टोर, कुंभा मार्ग, टोंक रोड
  4. विक्रम मेडिकल एंड प्रोविजनल स्टोर, रामनगरिया, जगतपुरा
  5. धनराज मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर,झालाना डूंगरी
  6. वीजे फार्मास्यूटिकल, झालाना डूंगरी
  7. नवीन मेडिकल ए़ंड प्रोविजनल स्टोर, झालाना डूंगरी
  8. कमल मेडिकल एंड प्रोविजन स्टोर, जेडीए कॉलोनी,आगरा रोड
  9. गायत्री मेडिकल एंड प्रोविजनल स्टोर,गोनेर रोड
  10. शुभम मेडिकल स्टोर, गैटोर
  11. श्री साईं मेडिकल एंड जनरल स्टोर कूकस, आमेर
  12. शांति मेडिकल्स, रामगंज
  13. सक्षम मेडिकल स्टोर, सांगानेर
  14. लाइफ केयर फार्मा, आमेर
  15. कान्हा मेडिकल, रामगंज
News Land India
Author: News Land India