NCERT की किताबों में अब INDIA की जगह लिखा होगा भारत
New Delhi. भारत से इंडिया की बहस पिछले महीने से ही चली थीं. इस बीच दिल्ली में जी20 राष्ट्रों का शिखर सम्मलेन हुआ साथ ही उसके बाद लोकसभा का विशेष सत्र भी बुलाया गया. इसमें एक चर्चा कॉमन रही की देश का नाम बदलने की कोशिश की जा रही हैं आज NCRT ने एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है उसमे कहा गया हैं कि राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान संस्थान और प्रशिक्षण परिषद की किताबों में अब INDIA नाम की जगह भारत लिखा जाएगा. किताबों में आवश्यक परिवर्तनों को लेकर बने पैनल के प्रस्ताव को एनसीईआरटी ने मंजूरी दे दी है. पैनल के सदस्यों में से एक सीआई इसाक ने कहा, यह प्रस्ताव कुछ महीने पहले ही रखा गया था और अब इसे स्वीकार कर लिया गया है.
INDIA से बदलकर भारत नाम रखे जाने की सुगबुगाहट बीते महीने सितंबर में तब शुरू हुई थी जब G20 के आयोजन के दौरान भारत की राष्ट्रपति के नाम से भेजे गए निमंत्रण पत्र में ‘प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया’ की बजाए ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ लिखा गया था. राजनैतिक पंडित NCRT के पैनल की सिफ़ारिश को इंडिया का नाम भारत करने की और बढ़ाया गया एक कदम बता रहे हैं.
Rajasthan Election 2023 : भाजपा ने क्यों की मुख्य सचिव उषा शर्मा को हटाने की मांग
