The specified slider is trashed.

स्वतंत्रता दिवस – 2023 राज्यपाल ने झण्डारोहण किया

राज्यपाल
जयपुर । राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने मंगलवार को राजभवन में स्वतंत्रता दिवस  पर झण्डारोहण किया। बाद में उन्होंने आरएसी गार्ड की सलामी ली।
राज्यपाल मिश्र ने राजभवन परिसर स्थित राजकीय विद्यालय के उच्च प्राप्तांक वाले बालक-बालिकाओं को मिठाई वितरण कर उनका उत्साह बढ़ाया। इस अवसर पर राज्य की प्रथम महिला श्रीमती सत्यवती मिश्र भी उपस्थित रहीं।
राज्यपाल
गार्ड्स की सलामी लेते राज्यपाल .

 

उन्होंने राजभवन स्थित औषधीय उद्यान में काला धतूरा और श्रीमती मिश्र ने अश्वगंधा का पौधा लगाया। इस अवसर पर राज्यपाल के परिजन,  राज्यपाल के प्रमुख सचिव श्री सुबीर कुमार, प्रमुख विशेषाधिकारी श्री गोविन्द राम जायसवाल सहित राजभवन के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
News Land India
Author: News Land India