जयपुर. राज्य सरकार द्वारा संस्कृत दिवस के उपलक्ष्य में 29 अगस्त को राज्य स्तरीय विद्वत् सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में सम्मानित करने हेतु संस्कृत भाषा के लिए उल्लेखनीय कार्य करने वाले संस्कृत विद्वानों से प्रस्ताव आमंत्रित किए गए हैं।
निदेशक संस्कृत शिक्षा डॉ. भास्कर शर्मा ने बताया कि इस सम्बन्ध में सभी जिला कलेक्टर्स, विश्वविद्यालय के कुल सचिवों, महाविद्यालय प्राचार्यों, संभागीय संस्कृत शिक्षा अधिकारियों, संस्कृत विद्यालयों के संस्था प्रधानों सहित अन्य संस्थानों के माध्यम से प्रस्ताव आमंत्रित किये हैं। प्रस्ताव 14 अगस्त, 2023 तक डाक, व्यक्तिगत अथवा विभागीय ई-मेल director.sanskrit@gmail.com के जरिये भिजवाए जा सकते हैं। प्रस्ताव के साथ विद्वानों का संक्षिप्त परिचयात्मक विवरण भी निर्धारित प्रपत्र में भेजना होगा। इसके लिए आवेदन प्रारूप विभागीय वेबसाइट www.rajsanskrit.nic.in पर उपलब्ध है।
विपक्षी सांसदों ने मणिपुर की स्थिति पर संसद में I.N.D.I.A फ्लोर नेताओं को जानकारी दी
