The specified slider is trashed.

चित्तौड़गढ़ में सत्यव्रत रावत चूण्डा का बनेगा पेनोरमा, जयपुर का आमेर बनेगा आईकॉनिक डेस्टिनेशन

Satyavrat Rawat Chunda’s panorama to be built in Chittorgarh, Jaipur’s Amer to become iconic destination.

 

 

 

Rajasthan. चित्तौड़गढ़ जिले में सत्यव्रत रावत चूण्डा पेनोरमा का निर्माण किया जाएगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसके लिए 4 करोड़ रूपए के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है।

इस पेनोरमा के माध्यम से रावत चूण्डा के महान् कृतित्व एवं व्यक्तित्व को दर्शाया जाएगा, जिससे लोगों को उनके अविस्मरणीय बलिदान, त्याग, साहस एवं स्वाभिमान की जानकारी मिलेगी। यह पेनोरमा आमजन तथा भावी पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत साबित होगा।

उल्लेखनीय है कि रावत चूण्डा मेवाड के महाराणा लाखा के ज्येष्ठ पुत्र थे। पिता के आदेश को मानकर अपनी वरिष्ठता, राजगद्दी और यहां तक कि राज्य की सीमाओं का भी त्याग करने वाले रावत चूण्डा ‘कलयुग के भीष्म पितामह’ के नाम से प्रसिद्ध हुए।

 

 

 

जयपुर का आमेर बनेगा आईकॉनिक डेस्टिनेशन -14.56 करोड़ रुपए की स्वीकृति

राज्य सरकार प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर की विरासत नगरी आमेर को आईकॉनिक डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया है। साथ ही, इसके लिए कुल 14.56 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी है।

            प्रस्ताव के अनुसार, आमेर में कार पार्किंग कार्य के लिए 1.25 करोड़ रुपए, म्यूजिकल फाउंटेन के लिए 4 करोड़, हेरिटेज वॉक-वे के लिए 2.70 करोड़, केम्पिंग साइट्स के लिए 6.24 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। आईकॉनिक डेस्टिनेशन के रूप में विकसित होने से यहां आने वाले पर्यटकों को विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी। पार्किंग, अतिरिक्त सुरक्षा, साफ-सफाई के साथ ही ग्रीन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा।

इस निर्णय से क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ ही हस्त शिल्प कारीगर, कलाकारों सहित हजारों लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट में इस संबंध में घोषणा की गई थी।

 

 

 

 

राजस्‍थान विधान सभा अध्‍यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी आयरलैण्‍ड में हुए हाईएस्‍ट सिविलियन अवार्ड से सम्‍मानित

News Land India
Author: News Land India