Rajasthan Paper Leak प्रकरण की जांच के लिए प्रदर्शन कर रहे युवाओं से पुलिस की बदसलूकी.
Ajmer. राजस्थान में पेपर लीक से लेकर अन्य सरकारी नौकरी की भर्तियों में हो रही धांधली को राजस्थान का पुलिस तंत्र और प्रशासन रोकने में नाकामयाब साबित हुआ हैं. इन सब गड़बड़झालों को जब युवा खुलकर विरोध करता हैं तो राजस्थान पुलिस के अधिकारी पूरा संविधान और कानून को ताक पर रख कर खदेड़ने और डराने का काम करते हैं.
आज राजस्थान बेरोजगार एकीकृत संघ नामक संगठन के युवाओं ने पेपर लीक मामले को जांच पर राजस्थान लोक सेवा आयोग ( RPSC), अजमेर के सामने प्रदर्शन और धरना दिया. जिसके बाद अजमेर पुलिस ने युवाओं को लाठिया भांजी और बल प्रयोग कर खदेड़ा. बेरोजगार एकीकृत संघ के उपेन यादव को अजमेर पुलिस, सिविल लाइंस थाने के SHO दलबीर सिंह ने निहायती बदतमीजी और बल के साथ उपेन को धकेलते हुए हिरासत में लिया.
???? देखें गिरफ्तारी का वीडियो
उपेन यादव Upen Yadav का कहना हैं कि बाद में भी थाने में उसके साथ बदसलूकी की गई. थाने में ले जा कर बाल – दाढ़ी खींचकर अपमानित किया. उपेन ने कहा की हमने पुलिस की सहमति से प्रदर्शन किया और धरना समाप्त होने के बाद जब वो मीडिया को संबोधित कर रहे थे उस दौरान पुलिस ने अचानक पीछे से लाठीचार्ज शुरू कर दिया.
बाद में उपेन को रिहा कर दिया गया.
Read more news from Newsland India: RPSC से जुड़ी ख़बर
