Mahatma Gandhi Death Anniversary 2023: PM मोदी ने राजघाट पहुंच किए श्रद्धा सुमन अर्पित. बोले बापू के बलिदान नहीं भूल पाएंगे.
नई दिल्ली. राष्ट्रपिता और आजादी के सबसे बड़े हीरो महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर देश उन्हें याद कर रहा है. इस अवसर पर देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, रक्षा मंत्री समेत कई मंत्री और राजनेताओं ने राजघाट पहुंच कर बापू को पुष्प अर्पित किए और समाधि को सैल्यूट किया.
बोले पीएम बलिदान को नही भूला पाएंगे
महात्मा गांधी को याद करते हुए PM ने ट्वीट करके कहा कि
“मैं बापू को उनकी पुण्यतिथि पर नमन करता हूं और उनके गहन विचारों को याद करता हूं। मैं उन सभी लोगों को भी श्रद्धांजलि देता हूं जो हमारे राष्ट्र की सेवा में शहीद हुए हैं। उनके बलिदानों को कभी भुलाया नहीं जाएगा और विकसित भारत के लिए काम करने के हमारे संकल्प को मजबूत करते रहेंगे।”
कैसे हुई थी बापू की हत्या?
महात्मा गांधी की 30 जनवरी, 1948 को नाथूराम गोडसे ने दिल्ली में गांधी की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
कौन थे बापू ?
आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान दिलाने वाले और दुनिया को सत्य व अहिंसा का पाठ सिखाने वाले महात्मा गांधी का पूरा नाम मोहनदास करमचंद गांधी था. पूरी दुनिया उन्हें महात्मा बुलाती है. गुजरात के पोरबंदर में जन्मे मोहनदास पेशे से वकील थे. उन्होंने भारत की आजादी के लिए कई आंदोलन किए जिसमें दांडी यात्रा, भारत छोड़ो, असहयोग आंदोलन प्रमुख हैं.
Read more news here बीबीसी डॉक्यूमेंट्री पर क्या बोला सुप्रीम कोर्ट
