The specified slider is trashed.

अलवर-राजगढ़ MLA जौहरी का बेटा गैंगरेप मामले में गिरफ्तार

विधायक जौहरी का बेटा गैंगरेप मामले में गिरफ्तार

Dausa/Alwar. अलवर जिले के राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ विधानसभा से कांग्रेस विधायक जौहरी लाल मीणा के बेटे को पुलिस ने पिछले साल दर्ज गैंगरेप के एक मामले में गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने आरोपी दीपक मीणा को गिरफ्तार कर पोक्सो कोर्ट में पेश किया गया जहां से आरोपी को 13 जनवरी तक जेल भेजा गया है. आरोपी दीपक पुलिस को 6 महीने से चकमा दे रहा था. बीजेपी का आरोप है की चकमा नहीं पुलिस को उच्चाधिकारियों से हरी झंडी नहीं मिल रही थी और वो क्षेत्र में खुला घूम रहा था.
पिछले साल विधायक के बेटे दीपक सहित 2 अन्य आरोपियों के खिलाफ दौसा जिले के मंडावर थाने में गैंगरेप का मामला दर्ज हुआ था. इस मामले में अलवर राजगढ़ विधायक जौहरी लाल मीणा के बेटे दीपक मीणा को मुख्य आरोपी बनाया गया था. नाबालिग पीड़िता के वकील विनोद बंशीवाल ने कहा कि मार्च 2022 में मंडावर थाने में नाबालिग से एक होटल में सामूहिक बलात्कार के मामले में पुलिस ने आरोपी नेतराम और एक नाबालिग अपचारी को पकड़ा था जहां नेतराम पर पॉक्सो का मामला दर्ज था और नाबालिग को डिटेन किया गया था. वहीं मामले की चार्जशीट में विधायक जौहरीलाल के बेटे दीपक मीणा (दिलीप) का नाम पुलिस ने जांच में हटा दिया था लेकिन पॉक्सो कोर्ट ने 190 के प्रार्थना पत्र में प्रसंज्ञान लेते हुए दीपक मीणा को गैंगरेप में शामिल मानते हुए गिरफ्तारी का वारंट जारी किया था.

फरारी या राजनैतिक रसूख नहीं करने दे रहा था गिरफ्तार ?
BJP का आरोप है की पुलिस ने उसकी राजनैतिक रसूख के चलते विधायक के बेटे को गिरफ्तार नहीं किया और वो पिछले 6 महीने से खुला घूम रहा था. इस मामले को लेकर हाईकोर्ट में एक रिट लगाई कि पुलिस जानबूझकर विधायक के बेटे को गिरफ्तार नहीं कर रही है जिसके बाद कोर्ट ने पुलिस अधीक्षक,दौसा को 23 दिसंबर को तलब करने के आदेश दिए थे. वहीं अब कोर्ट के आदेश की पालना करते हुए आरोपी दीपक को सोमवार को गिरफ्तार कर पॉक्सो कोर्ट में पेश किया गया. आज पोक्सो कोर्ट के आदेश पर आरोपी विधायक पुत्र को 13 जनवरी तक जेल भेज दिया गया है.

मामले पर बीजेपी घेर रही थी CM को
इस मामले को कई बार भारतीय जनता पार्टी ने भी उठाया था कि विधायक के बेटे को राजनैतिक शह के वजह से गिरफ्तार नहीं किया जा रहा हैं. मामले में नशीला पदार्थ देकर नाबालिग पीड़िता के साथ विधायक पुत्र समेत 3 लोगो पर सामूहिक बलात्कार और अश्लील तस्वीरें लेकर उसे ब्लैकमेल कर आभूषण व लाखों रूपये जबरन वसूलने का केस दर्ज हुआ था. बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पुनिया ने गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा की प्रदेश में कांग्रेस सरकार में दुष्कर्म की घटनाए बढ़ रही है और कानून पटरी से उतर चूका हैं.

जौहरी बोले केस फर्जी
मामले में विधायक ने कहा कि केस राजनीतिक साजिश के तहत किया गया हैं और पूर्णतया फर्जी हैं.

बीजेपी के राष्ट्रीय नेता भी घेर रहे थे सरकार को
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेता भी इस मामले पर सरकार को घेर कर सवाल पूछ रहे थे की MLA का बेटा गैंगरेप का आरोपी है और खुला घूम रहा हैं. प्रदेश की कांग्रेस सरकार उसे बचने में लगी हैं.

https://twitter.com/Shehzad_Ind/status/1518817385561542657?s=20&t=cPnzEbPm5HbtUL2vXUvouQ

https://twitter.com/Shehzad_Ind/status/1523508456418058240?s=20&t=cPnzEbPm5HbtUL2vXUvouQ

 

News Land India
Author: News Land India