Pali. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार शाम को पाली सर्किट हाउस में जन सुनवाई की. उन्होंने आमजन के बीच पहुंचकर उनकी समस्याएं सुनते हुए त्वरित समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए. जनसुनवाई में पाली तथा आस-पास के क्षेत्रों से आए लोगों ने अपनी समस्याओं को बताया .
CM गहलोत ने जिला कलक्टर नमित मेहता से भी जानकारी ली. इस दौरान मारवाड़ जंक्शन विधायक खुशवीर सिंह जोजावर, पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे.
