रुड़की/दिल्ली. ऋषभ पंत की कार के एक्सिडेंट के बाद वहा हरियाणा रोड़वेज की बस के चालक सुशील कुमार और परिचालक परमजीत देवदूत बनकर सामने आए उन्होंने बिना समय गंवाए जलती हुई कार से पंत को बाहर निकाला और बेडशीट में लपेट कर तुरंत एंबुलेंस को फोन किया. अगर इन दोनों ने समय पर अपनी सूझबूझ न दिखाई होती तो आज देश के चमकते क्रिकेटर की जान और आफत में होती.

क्रिकेटर VVS लक्ष्मण ने ट्वीट कर इन दोनों के निस्वार्थ और ऐसे शानदार काम करने को बधाई दी और कहा की हमें आप जैसे सच्चे समाजसेवियों पर गर्व हैं.
https://twitter.com/VVSLaxman281/status/1608858091231268864?t=t9fm_ATPegM_xssIeyCQ8Q&s=19
