The specified slider is trashed.

व्हाइट हाउस पहुंचे जेलेंस्की, बाइडन से की मुलाकात

वॉशिंगटन. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की व्हाइट हाउस पहुंचे और अमरीकी राष्ट्रपति (US President) जो बाइडन से मुलाकात की. दोनों नेताओं ने प्रेस को भी संबोधित किया. बाइडन ने कहा कि यूक्रेन के प्रेसिडेंट Zelenskyy ने और यूक्रेन की जनता ने इस युद्ध और विपरीत परिस्थितियों में दुनिया में एक अलग जगह बनाई हैं जो बहुत मायने रखता हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि स्वाधीनता की लौ को जलते रखने में US हरसंभव यूक्रेन के साथ हैं.

दोनों नेताओं को बहुत गहराई से युद्ध को लेकर भी वार्ता हुई और अमेरिका ने यूक्रेन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को जताया.

NLi. Ukrainian प्रेसिडेंट जेलेंस्की के साथ प्रेसिडेंट बाइडन
NLi. Ukrainian प्रेसिडेंट जेलेंस्की के साथ प्रेसिडेंट बाइडन.

 

“कंधे पर हाथ रख कर बोले बाइडन अमेरिका आपके साथ खड़ा हैं “

बाइडन ने आगे कहा कि रूस की यूक्रेन के खिलाफ लड़ाई unprovoked और unjustified हैं. यूक्रेन अकेला नहीं हैं.

 

News Land India
Author: News Land India