गहलोत और पायलट दोनों होंगे “स्टार प्रचारक”
नई दिल्ली. राजस्थान में कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई रोज नए किस्से बुनती हैं परन्तु कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व अभी भी दोनों नेताओ को साथ और बराबर में रखना चाहता है. आज कांग्रेस द्वारा जारी की गई त्रिपुरा चुनाव के स्टार प्रचाररको की लिस्ट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट दोनों को जगह मिली हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गाँधी, प्रियंका गाँधी समेत कुल 40 स्टार प्रचारक की सूचि आज मुकुल वासनिक द्वारा जारी की गई जो त्रिपुरा विधान सभा चुनावों के लिए पार्टी की कैम्पेनिंग (Star Campaigner’s for Tripura Election) करेंगे.
देखे त्रिपुरा विधानसभा चुनावो की और खबरें:- कांग्रेस ने जारी की त्रिपुरा चुनाव कैंडिडेट्स की लिस्ट
