Adani ग्रुप की वित्तीय गड़बड़िया और मार्केट हिलाने वाली Hindenburg Report अंतराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा से प्रेरित तो नहीं? या कुछ सच्चाई हैं इसमें ?
नई दिल्ली. दुनिया के तीसरे नम्बर के धनाढ्य व्यक्ति गौतम अदाणी के अदाणी ग्रुप की कंपनियों में बीते 4 दिनों से शेयर बाजार में तेजी से गिरावट हुई हैं और अदाणी ग्रुप को इसे हजारों करोड़ का भारी भरकम नुकसान पहुंचा है. इस सबके पीछे की वजह एक रिपोर्ट हैं. हाइडेंबर्ग रिसर्च ( Hindenburg Research) की रिपोर्ट जिसमे अडानी ग्रुप की कंपनियों में वित्तीय गड़बड़िया और निवेशकों को गुमराह करने की खबर हैं.
क्या है Hindenburg Research ?
Hindenburg Research अमेरिका के न्यूयार्क बेस्ड इन्वेस्टमेंट कंपनीज पर रिसर्च करने वाली फर्म हैं. नाथन एंडरसन द्वारा संचालित इस फार्म में कुल 5 लोग हैं और बाकी 10 अन्य सहयोगियों की मदद से ये इन्वेस्टमेंट मार्केट पर गहन जांच पड़ताल करते हैं. अदानी ग्रुप की रिपोर्ट भी इसी फर्म ने रिलीज की हैं जिसमे अदानी पर दशकों से स्टॉक हेरफेर और लेखा धोखाधड़ी योजना में लगा हुआ पाया हैं.
Hindenburg Research की Adani Group पर रिपोर्ट
रिपोर्ट में कितनी सच्चाई?
हाइडेनबर्ग की रिपोर्ट से और हाइडेनबर्ग द्वारा अदाणी ग्रुप से पूछे कुछ सवालों से मार्केट में अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट जारी हैं. अदाणी ग्रुप प्रेस रिलीज़/स्टेटमेंट जारी कर करके कह रहा हैं कि रिपोर्ट ने कोई सच्चाई नहीं हैं और हम हाइडेनबर्ग के खिलाफ कानून की मदद लेंगे के सिवाय और कुछ ठोस अदाणी नही कर पा रहे हैं.
एक पक्ष ये भी हैं कि अंतराष्ट्रीय बाजार में जिस तरह से Adani ने ग्रोथ की और तेजी से ऊंचाई की तरफ़ बढ़ रहे हैं तो इंटरनेशनल फ्रेटरनिटी में ऐसे कई ग्रुप और कंपनीज हैं जो ये नहीं चाहती कि उनकी बादशाहत और दबदबे को कोई चुनौती दे ऐसे में इस रिपोर्ट को प्रायोजित भी बताया जा रहा हैं.
ये भी पढ़े: गौतम अडाणी के अपरहण का किस्सा
अगर इस रिपोर्ट में बाते सच होती हैं तो अडाणी दुनिया के तो बहुत बड़ा नुकसान करेगा साथ ही LIC समेत भारत के कई लैंडर को पसीने ला देगा.
इस खबर ने फाइनेंशियल बाजार में सनसनी फैला दी हैं और निवेशकों को डरा कर रख दिया हैं. इस खबर से अडानी को नुकसान तो हुआ ही हैं पर आगे कितनी अस्थिरता लाएगा ये वक्त बताएगा कि कैसे ग्रुप इन सब आरोपों से निपट पाता है.
रिपोर्ट पर अदानी समूह का स्टेटमेंट
