The specified slider is trashed.

BBC डॉक्यूमेंट्री पर बोले राज्यपाल

Thiruvananthapuram: विवादित BBC डॉक्यूमेंट्री पर बोले केरल के राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद खान, रिलीज़ टाइमिंग को लेकर उठाया सवाल.

तिरुवनंतपुरम. केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने विवादास्पद बीबीसी डॉक्यूमेंट्री के रिलीज के समय पर सवाल उठाया हैं और कहा हैं कि जब भारत ने जी20 की अध्यक्षता मिली हैं और भारत उसको सफलतापूर्वक मैनेज कर रहा हैं तब इस डॉक्यूमेंट्री को रिलीज़ करना एजेंडा नजर आता हैं.

राज्यपाल निर्वाचन आयोग द्वारा, तिरुवनंतपुरम में मुख्य निर्वाचन अधिकारी, केरल के कार्यालय द्वारा आयोजित जेडराष्ट्रीय मतदाता दिवस’ #NationalVotersDay राज्य स्तरीय समारोह कार्यक्रम में बोल रहे थें.

 

क्या है BBC Documentary?
बीबीसी डॉक्यूमेंट्री विवादित स्टोरी हैं जो 2002 में हुए दंगो पर ब्रिटेन के मीडिया हाउस बीबीसी ने बनाई हैं. इसमें सीधे तौर पर प्रधानमंत्री पर निशाने साधे गए हैं, ऐसा मीडिया खबरों से pta चलता हैं क्योंकी भारत में तो इसकी स्क्रीनिंग हुई नहीं हैं परंतु इंग्लैंड समेत कई देशों भी इसको दिखाया गया हैं. भारतीय जनता पार्टी समेत कई लोग इस विवादित डॉक्यूमेंट्री का विरोध कर रहे हैं और इसे प्रधानमंत्री मोदी की छवि धूमिल करने वाला षड्यंत्र बता रहें हैं.

Kerala Governor Arif Mohammed Khan

News Land India
Author: News Land India